इस्लाम से प्रॉब्लम ! किसको और क्यों ?
आज दुनिया भर में इस्लाम से जलने वालो की कमी नहीं है, क्यूंकि इस्लाम कहता है –→सच बोलो – तो सारे झूठे और दगाबाजो को प्रॉब्लम |
→चोरी -रिश्वत-सूद से बचो – तो सारे घोटाला बाजो को प्रॉब्लम |
→शराब से दूर रहो – तो सारे बेवडो को प्रॉब्लम |
→अमन के साथ रहो – तो हथियार बनाने वाली कंपनी को प्रॉब्लम |
→गरीब पर खर्च करो – तो कंजूसो को प्रॉब्लम |
→जीना (अनैतिक संबंध) से बचो, दुसरो के भी बेहन बेटी की इज्ज़त करो – तो सारे ठरकी और छिछोरे किस्म के लोगो को प्रॉब्लम |
→शादी करके बिवी को इज्जत की जिंदगी दो – तो लिव इन रिलेशनशिप वाले सारे अय्याश लोगो को प्रॉब्लम |
→दहेज़ मत लो – तो बिवी की कमाई खाने वाले नामर्दों को प्रॉब्लम
→छूत_अछुत का भेदभाव मत करो – तो घाटिया सोच वालो को प्रॉब्लम |
और यही सारे चोर चोर मौसेरे भाई मिलकर इस्लाम का एक भी कानून लागू ना हो इसीलिए दिन रात मीडिया में इस्लाम के खिलाफ खबरे चलाते रहते है ताकि शरीफ लोग इस्लाम को अपना दुश्मन समझते रहे खैर समझदारो को इशारे काफी
आपके ज़ेहन में और भी प्रॉब्लम आये तो कमेंट में जरुर बताना (और इसे शेयर करके जरुर लोगो को आगाह करना)
Post Courtessy From website UMMAT-E-NABI.COM
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें