छपरा। मैट्रिक परीक्षा के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था को सूचारू बनाने के लिए नयी व्यवस्था लागू की गयी । नयी व्यवस्था 21 फरवरी से प्रभावी होगी । सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक कोई भी बड़ी वाहन शहर में नहीं चलेगी । दिन के 12 से 2 बजे तक टेम्पो परिचालन पर रोक रहेगी । इसको लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा व्यापक प्रबंध किया गया है और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया है । पुलिस केन्द्र परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है और सात ऑफिसर के अलावा 40 अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गयी है । शहर में पश्चिम की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को जलालपुर पथ होते हुए फोर लेन पर मोड़ दिया जाएगा जो फोर लेन मेथवलिया बाजार समिति होते हुए भिखारी मोड़ पर निकलेगी । इसी तरह पूरब से आने वाले बड़े वाहनों को भिखारी मोड़ से बाइपास में बाजार समिति मेथवलिया से फोर लेन होते हुए उमधा से जलालपुर पथ होते हुए श्याम चक मोड़ से पश्चिम जाने की व्यवस्था की गई है । मढौरा की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों को पश्चिम जाने के लिए मेथवलिया से फोर लेन होते हुए पश्चिम जाने और बाइपास मोड़ के पास से भिखारी मोड़ होते हुए पूरब जाने की व्यवस्था की गयी है और बनियापुर की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों को उमधा के पास से फोर लेन होते हुए मेथवलिया, बाइपास मोड़ के पास से भिखारी मोड़ होते हुए पूरब जाने की व्यवस्था की गयी है और श्याम चक मोड़ से पश्चिम जाने की व्यवस्था की गयी है ।
जाम से बचे, दो घंटे शहर में नहीं निकले
अगर बहुत आवश्यक न हो तो दिन के 12 से 2 बजे तक शहर में नहीं निकले । अगर बहुत आवश्यक है तो, दुपहिया वाहन से ही निकले । परीक्षा अवधि तक जाम से बचने के लिए दिन में 12 बजे के पहले व 2 बजे के बाद ही निकले । शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यातायात पुलिस ने आम लोगों से मंगलवार को ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार प्रसार कर अपील की ।
क्या कहते हैं अधिकारी
सभी चौक चौराहे पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है और सड़क किनारे वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । परीक्षा केन्द्र के गेट के आस- पास भी वाहन खड़ा करने पर जब्त किया जाएगा । उन्होंने बताया कि परीक्षा में आने वाले परीक्षार्थियों के अभिभावकों से अपील किया गया है कि शहर में आने के लिए दुपहिया वाहन का ही प्रयोग करें ।
नीलमणि रंजन- - -यातायात प्रभारी - (छपरा)
सौजन्य से - संजीवनी समाचार छापर बिहार।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें