छपरा 25/01/2018। केसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में छपरा की टीम ने महुआनी की टीम को 74 रनों से पराजित कर कप पर कब्जा कर लिया । जिले के मढौरा विधान सभा क्षेत्र के खोदाइबाग मैदान में ख्वाजा क्रिकेट क्लब (खाजे सराय) के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया । पहले बल्लेबाजी करते हुए छपरा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 144 रनों का स्कोर खड़ा किया ।
जवाबी बल्लेबाजी में मैदान में उतरी महुआनी की टीम 70 रनों पर ही धराशायी हो गयी । प्रारंभ में युवराज सुधीर सिंह और मढौरा के राजद विधायक जीतेन्द्र कुमार राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उदघाटन किया तथा अंत में विजेता व उप विजेता टीम को कप व ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया । मैंन औफ द मैच प्रशांत को घोषित किया गया । जबकि मैन ऑफ द सीरीज आमिर को घोसित किया गया इस अवसर पर सारण जिला मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव , सैलेश कुमार यादव मुखिया तथा गांव के बारे बुज़ुर्ग और आयोजन समिति के सदस्यों ने भाग लिया ।
K C C - KHWAJACRICKET CLUB,
के संचालक ~ इश्तेयाक आलम , प्रिंस रहमान , आज़ाद आलम महताब आलम , और k c c के सदस्यों के द्वारा ये K.C.C का सीजन ★04 CRICKET TOURNAMENT हर साल की तरह इस साल भी चलाया गया|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें