मिन्हाज के परिवार को है मदद की दरकार

 मिन्हाज के परिवार को है मदद की दरकार

जामताड़ा: झारखंड के जामताड़ा जिले में मोबाइल की दुकान चला अपना और अपने परिवार का पेट पालने वाले 22 साल की उम्र के मिन्हाज का परिवार आज सदमें में है। इस सदमे और नामोशी की वजह बना है व्हाट्सएप पर भेजा गया बीफ से जुड़ा एक मेसेज जिसकी वजह से पुलिस हिरासत में मिनहाज की इस कदर पिटाई की गई कि हाथों पैरों की उँगलियाँ और गर्दन की हड्डी तोड़ डालने वाले टॉर्चर ने मिन्हाज की जान ले ली।
*मिन्हाज की मौत के बाद सच बोलने की हिम्मत रखने वाले मीडिया चैनलों और अखबारों ने पुलिस और सरकार की कार्यशैली पर कई तरह के सवाल उठाये हैं।
इनमें से कुछ सवालों के जवाब मीडिया के सामने तो कुछ के जवाब कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान दे दिए जाएंगे। लेकिन फिलहाल मिन्हाज के परिवार के सामने सामने सबसे बड़ा सवाल है ज़िन्दगी बसर करने का। पुलिस की भयंकर मार न झेल पाने की वजह से 9 अक्टूबर को ज़िन्दगी की आखिरी साँसे लेने वाले मिन्हाज के परिवार का वो एकमात्र सहारा था। हालाँकि मिन्हाज के क़त्ल के इल्जाम में थाने
के सब इंस्पेक्टर हरीश पाठक को सस्पेंड कर मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन मिन्हाज के परिवार में उसकी मां अझोला बीबी, बाप उमर मियां, पांच भाइयों एक बहन, मिन्हाज की विधवा बीवी और छोटी बच्ची को आपकी मदद की दरकार है। इस बेसहारा हो चुके परिवार की मदद के लिए आगे आयें और किसी के चेहरे पर मुस्कराहट लौटने में मदद करें।

मदद भेजने के लिए खाते की जानकारी:
अकाउंट होल्डर: अझोला बीबी और उम्र मियां (सांझा खाता)
अकाउंट नंबर: 31364383352
बैंक: State of India (Chainpur Branch)
आईएफएस कोड: SBIN0008083
एमआईसीआर कोड: 814002510
>मोबाईल नंबर: +91,9631181367 (क़ादिर अंसारी)
>मिन्हाज अंसारी के भाई श्री हज़रत अंसारी का फोन नंबर +91,9931341790 
>मिन्हाज अंसारी की विधवा पत्नी मोहिदा खातून के पिता का फोन नंबर +919931902173 



 

बराए मेहरबानी इस मजलूम परिवार की मदद के लिए आगे आयें और किसी के चेहरे पर मुस्कराहट लौटने में मदद करें।
कुछ न हो सके तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पोहचाने की कोशिश जरुर करे ! इंशाल्लाह आपके १ शेयर से न जाने ये न्यूज़ किसी ऐसे शख्स तक पोहच जाये जो हकीकत में इनके काम आये ..
जजाक्ल्लाहू खैरण कसीरा !
Courtessy-:Ummat-e-nabi
Admin
Admin

. Welcome to my blog! I'm ISHTIYAQUE SUNDER, the owner and author. Here, I explore the wisdom of Hadith, delve into Islamic teachings, and bridge the gap between faith and science. Join me on this journey of knowledge, where tradition meets modernity, and spirituality aligns with scientific inquiry." if you like my article Share my article |Comment on my article | hit LIKE also | Thank you

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

You May Also Like

loading...