बेबाक़,दबंग,खुदातरस,गरीबों के मसीहा,21 वी सदी में मिल्लत ऐ इस्लामिया हिन्द की बुझती हुई लो को परवानगी बख्शने वाले का नाम बैरिस्टर असद्उद्दीन ओवैसी है।
संसदभवन से लेकर किसी बड़ी जनसभा रैली के स्टेज पर अपने खूबसूरत अलफ़ाज़ के चयन से तक़रीर करते हैं । सादगी के साथ ज़िन्दगी गुज़ारते हैं,अपने आपको ज़मीन से जोड़े रखते हैं,हज़ारो वीडियो आज मौजूद हैं जिनमें अपनी दबंग शैली के कारण मुसलमानों को उनका हक़ नसीब हुआ है|आइये हम दिखाते हैं नक़ीब ऐ मिल्लत असद्उद्दीन ओवैसी की एक वीडियो जिसमें पुलिस की लापरवाही के कारण एक गरीब औरत की मौत होगई थी,आप इस वीडियो में असद्उद्दीन ओवैसी के दिल में क़ौम का दर्द महसूस कर सकते हैं
संसदभवन से लेकर किसी बड़ी जनसभा रैली के स्टेज पर अपने खूबसूरत अलफ़ाज़ के चयन से तक़रीर करते हैं । सादगी के साथ ज़िन्दगी गुज़ारते हैं,अपने आपको ज़मीन से जोड़े रखते हैं,हज़ारो वीडियो आज मौजूद हैं जिनमें अपनी दबंग शैली के कारण मुसलमानों को उनका हक़ नसीब हुआ है|आइये हम दिखाते हैं नक़ीब ऐ मिल्लत असद्उद्दीन ओवैसी की एक वीडियो जिसमें पुलिस की लापरवाही के कारण एक गरीब औरत की मौत होगई थी,आप इस वीडियो में असद्उद्दीन ओवैसी के दिल में क़ौम का दर्द महसूस कर सकते हैं
क्या उत्तर प्रदेश में कोई नेता असद्उद्दीन ओवैसी की तरह दलित और मुस्लिम की आवाज़ उठा रहा है अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें ।
Courtesy - हकीकत।,
Share-- करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें