सोशल मीडिया अपनी बात रखने का एक शक्तिशाली माध्यम बनकर सामने आया है लेकिन हर एक टेक्नोलॉजी के कुछ फायदें और नुक्सान भी होते है जैसे की सोशल मीडिया (फेसबुक,ट्विटर) पर हम घर बैठे ही दुनिया से जुड़ें रह सकते है उसी तरह नुकसान ये है की सब लोगो के जुड़ें होने से अफवाहें बहुत जल्दी फैलती है, इन अफवाहों के अगर नतीजे देखे जाएँ तो बहुत भयानक निकलते है जैसे की ‘पाकिस्तानी भीड़ द्वारा युवकों की हत्या करने वाली विडियो को ये कहकर प्रचारित किया की मुज़फ्फरनगर में मुसलमानों ने 2 हिन्दू को बुरी तरह मार डाला’ जबकि किसी ने भी ये पता करने की कोशिश नही की के वो विडियो किसका है
इसी तरह सोशल मीडिया पर आये दिन दोनों धर्मों के बीच नफरत को बढ़ाने के लिए कुछ ग्रुप सक्रीय है पर हम आपके सामने ऐसे अफवाहों की सच्चाई लेकर आते रहेंगे आज बात करते है नीचे दिखाए गये इस फोटो की जो किसी अमित गुप्ता द्वारा अपलोड की गयी है जिसमे पीएम मोदी से कहा गया है की “
मोदी जी अब दिखला दो इन कश्मीरियों मुल्लो को..बस एक रात गुजरात बना दो सारे हिंदुस्तान को..खेलेंगे खून की होली गर वतन मुश्किल में है…सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है…
हर हर महादेव 


हर हर महादेव 

और फोटो के कैप्शन में लिखा है भारतीय सैनिको के लिए पत्थर लाये ये वही लोग है जो बाढ़ आने पर जिनकी जान सेना ने बचायी थी
फोटो को इस तरह से बनाया गया है की इस फोटो को देखकर मुस्लिम समुदाय के लिए नकारात्मक विचार फूट पड़े
जानिये फोटो की सच्चाई
ये फोटो 12 नवम्बर 2015 में ट्वीट किया गया था जैसा की देखने से ही पता चलता है की फोटो में जो लड़कियां दिखायी गयी है वो कश्मीरी लड़कियों का पहनावा नही है जब इस फोटो की पड़ताल करते हुए कोहराम न्यूज टीम ने खोज शुरू की तो मामला कुछ और ही निकलकर सामने आया , ये फोटो फिलिस्तीन का है जब पिछले वर्ष उनके देश पर इजराइल ने हमला किया था स्कूल कॉलेज और अस्पतालों को निशाना बनाकर इजराइल ने हजारों लोगो को मौत की नीद सुला दिया था, फोटो में इजराइल का विरोध प्रदर्शन के दौरान का है जब इसरायली आर्मी ने विरोध कर रहे फिलिस्तीनियों पर गोली चला दी थी और विरोध में उनपर पथराव हुआ था.
नीचे ट्वीट देखे
Courtesy-:कोहराम न्यूज
सच को न दबाइये अपनी जिम्मेदारी नीभाइये सेयर करते जाइये,
Share To Other,




Hello, my name is
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें