रियाध : सऊदी अरब में नौकरी करने जा रहे हैं तो एक बात पर जरूर गौर कर लीजिए। यदि वहां के किसी स्थानीय व्यक्ति ने बतौर नियोजन कर्ता ने घर पर काम करने का वीजा मुहैया कराया है तो उस वीजा के आधार पर दूसरी जगह नौकरी नहीं करें। क्योंकि इसे सऊदी सरकार अवैध मानती है। ऐसी स्थिति में वापस वतन लौटना पड़ सकता है। वह भी बिना पासपोर्ट और रुपए।
हालांकि कंपनी में नौकरी करने वाले या फिर किसी स्थानीय नियोजन कर्ता से मिली वीजा शर्तो पर ही काम करने वालों को डरने की जरूरत नहीं है। सऊदी अरब के गाबा से सीकर के असलम व इमामुद्दीन गौड़ ने बताया कि कंपनियों में नौकरी के अलावा यहां आने वालों में एक बड़ा तबका ऐसे लोगों का भी है, जो स्थानीय लोगों के घरों में काम करने का वीजा लेकर आते हैं।
काफी मामलों में कफील (वीजा मुहैया कराने वाला) कुछ रुपए लेकर दूसरी जगह काम करने की इजाजत दे देता है। कई देशों से आने वालों ऐसे कामगारों की तादाद बढ़ने पर सऊदी अरब की सरकार ने यह फरमान निकाला है कि ऐसे लोगों को तलाश कर वापस लौटाया जाए।
हाल ही इसी तरह की परेशानी झेलकर वापस आए शहर के बाहुदीन का कहना है कि वहां जाते ही पासपोर्ट जब्त कर लिया गया। जब वापस निकाला जा रहा तब कफील ने पासपोर्ट देने से इनकार कर दिया। घर से रुपए मंगवाकर जब उसे दिए तो पासपोर्ट मिला।
तहसील सचिव अब्दुल कयूम कुरैशी के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में मांग की गई है कि सऊदी अरब में मजदूरी करने गए लोगों के लिए उचित रास्ता निकाला जाए। क्योंकि उन्हें बिना हकामा व पासपोर्ट के वापस लौटाया जा रहा है।
यूं बचें परेशानी से:-
सऊदी अरब में नौकरी के लिए जा रहे हैं तो कंपनी का वीजा लेने पर ध्यान केंद्रित रखे। यदि कफील के यहां जा रहे हैं तो निर्धारित जगह के अलावा काम करने से बचें। सऊदी अरब में काम करने वाले सिकंदर खान का कहना है कि कंपनी में काम करने वालों को परेशानी नहीं है।
Courtesy -: हकीकत,
नोट-:अगर आप सऊदी अरब मेँ नौकरी करने जा रहे है , या करते है तो इन बातो का खास ध्यान रखे !
पोस्ट को पढ़कर आगे शेयर करे ताकि दुसरे लोगो की मालूमात में भी इजाफा हो !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें