रियाद:
क्या आपके पास एसा 📱 कॉल 📞 आता है, जिसमे कॉल करनेवाला अपने आपको STC/mobily /zainका कर्मचारी बताता है. फिर आपको मोबाइल के सिम का कुछ नंबर (जो नंबर हर सिम में रहता है) बताके आपको बधाई देता है की आपके नंबर पर 2-3 लाख रियाल का लाटरी लग गई. आपको सावधान भी किया जायेगा की किसी को इस बारे में बताना नहीं. आपको विश्वास दिलाने के लिए वह आपको बोलेगा की आप मोबाइल खोलके सिम चेक करे और अगर उसके बताए गए नंबर सही है तो उसे कॉल करे. अगर आपके मोबाईल में बैलेंस नहीं है तो वह आपको बोलेगा की 50 या 100 का रिचार्ज करवा लो. अगर एसा आपके साथ हुआ और आपने यकीन कर लिया तो आपका काफी नुकसान होनेवाला है.
अगर आपने यकीन कर लिया तो जरुर आप उसके बताये हुवे रास्ते पर ही चलेंगे. आप जब उसके बातों पर आ जायेंगे तब वह आपको बताएगा की आपके नंबर पे लाटरी तो जरुर लगी है, लेकिन थोड़ी दिक्कत है. वह आपको बताएगा की आपने आखिर 3 महीने में 300 रियाल का कार्ड से रिचार्ज नहीं किया -
आप 300 रियाल का एक कार्ड खरीद के उसके बताए हुए नंबर पे मेसेज के जरिये भेजें, फिर वो बोलेगा की आप अापके नजदीक जो बैंक है वहा जाइये, आपका पैसा वही आपके नाम के अकाउंट में रखा है. और अार कृपया ये कॉल मत काटिये, अाप बैंक जाते रहंगे और वह आपको बोलेगा की आपका नंबर सही नहीं हुआ, दूसरा रिचार्ज कार्ड चाहिए, आप भी एसा करेंगे, आप के दिल और दिमाग में तब 2 लाख रियाल का सपना गुम रहा होगा. आपको लगेगा की ये 300 रियाल किया, 30 हजार रियाल का कार्ड भी भेजना पड़े तो कुछ नुकसान नहीं. एसा करते करते अप जब बैंक पहुच जाओगे, तब तक आप कम से कम 5000-6000 रियाल का कार्ड भेज चुके होंगे… बैंक पहुँचने से पहले ही आपका कॉल डिसकनेक्ट हो जायेगा… फिर आपको एहसास होगा की आपके साथ बड़ा धोखा हुआ है. एसा बहुत से लोगों के साथ हुआ है और सबका कहना है की ये काम पाकिस्तान के कुछ लोग करते है. कॉल करनेवाले लोग अपना नाम इमरान बताते है. फिर कोई दुसरे से (जो उसका सीनियर!) बात भी करवाता है. ये एक बड़ी धोखेबाज़ी का चक्र है. हमें एसे 5 विक्टिम के बारे में मालूम है जो बहुत पैसे गवा चुके हैं . अगर आपके पास भी एसा कॉल आए तो कॉल को रिकॉर्ड करने की कोशिश करे और तुरंत पुलिस को बताये. सुनिए एसी ही एक कॉल, : -
क्या आपके पास एसा 📱 कॉल 📞 आता है, जिसमे कॉल करनेवाला अपने आपको STC/mobily /zainका कर्मचारी बताता है. फिर आपको मोबाइल के सिम का कुछ नंबर (जो नंबर हर सिम में रहता है) बताके आपको बधाई देता है की आपके नंबर पर 2-3 लाख रियाल का लाटरी लग गई. आपको सावधान भी किया जायेगा की किसी को इस बारे में बताना नहीं. आपको विश्वास दिलाने के लिए वह आपको बोलेगा की आप मोबाइल खोलके सिम चेक करे और अगर उसके बताए गए नंबर सही है तो उसे कॉल करे. अगर आपके मोबाईल में बैलेंस नहीं है तो वह आपको बोलेगा की 50 या 100 का रिचार्ज करवा लो. अगर एसा आपके साथ हुआ और आपने यकीन कर लिया तो आपका काफी नुकसान होनेवाला है.
अगर आपने यकीन कर लिया तो जरुर आप उसके बताये हुवे रास्ते पर ही चलेंगे. आप जब उसके बातों पर आ जायेंगे तब वह आपको बताएगा की आपके नंबर पे लाटरी तो जरुर लगी है, लेकिन थोड़ी दिक्कत है. वह आपको बताएगा की आपने आखिर 3 महीने में 300 रियाल का कार्ड से रिचार्ज नहीं किया -
आप 300 रियाल का एक कार्ड खरीद के उसके बताए हुए नंबर पे मेसेज के जरिये भेजें, फिर वो बोलेगा की आप अापके नजदीक जो बैंक है वहा जाइये, आपका पैसा वही आपके नाम के अकाउंट में रखा है. और अार कृपया ये कॉल मत काटिये, अाप बैंक जाते रहंगे और वह आपको बोलेगा की आपका नंबर सही नहीं हुआ, दूसरा रिचार्ज कार्ड चाहिए, आप भी एसा करेंगे, आप के दिल और दिमाग में तब 2 लाख रियाल का सपना गुम रहा होगा. आपको लगेगा की ये 300 रियाल किया, 30 हजार रियाल का कार्ड भी भेजना पड़े तो कुछ नुकसान नहीं. एसा करते करते अप जब बैंक पहुच जाओगे, तब तक आप कम से कम 5000-6000 रियाल का कार्ड भेज चुके होंगे… बैंक पहुँचने से पहले ही आपका कॉल डिसकनेक्ट हो जायेगा… फिर आपको एहसास होगा की आपके साथ बड़ा धोखा हुआ है. एसा बहुत से लोगों के साथ हुआ है और सबका कहना है की ये काम पाकिस्तान के कुछ लोग करते है. कॉल करनेवाले लोग अपना नाम इमरान बताते है. फिर कोई दुसरे से (जो उसका सीनियर!) बात भी करवाता है. ये एक बड़ी धोखेबाज़ी का चक्र है. हमें एसे 5 विक्टिम के बारे में मालूम है जो बहुत पैसे गवा चुके हैं . अगर आपके पास भी एसा कॉल आए तो कॉल को रिकॉर्ड करने की कोशिश करे और तुरंत पुलिस को बताये. सुनिए एसी ही एक कॉल, : -
खबर,LiveIndia24 Hindi News,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें