99 Names of Allah-Asma Al husna in hindi-

                          

हदीस में आया है की अल्लाह के रसूल सल्ललल्लाहु अलेही व सल्लम ने इरशाद फरमाया के -अल्लाह तआला के अस्मा-अल-हुसना'जिनके साथ हमें दुआ मांगने का हुक्म दिया गया है निन्यानवे हैं!
जो व्यक्ति इनको यद् करलेगा और पढता रहेगा वह जन्नत में जाएगा !

💓㇐अल-कुरआन→"व लिल्लाहिल अस्मा-उल-हुसना फदऊहुबिहा"(और अल्लाह के सब ही नाम अच्छे हैं , उन नामो से उसको पुकारो)
अस्मा-अल-हुसना पढ़ने का तरिका -: जब आप इन अस्मा-ए-हुसना को पढ़ना चाहे तो इस प्रकारशुरू करें!
-"हुवल्लाहुल लजी लाइला-ह-इल्ला हूवर-रहमानुर-रहीम" अंत तक पढ़ते जाइये!
हर नाम के साथ दुसरे नाम को मिलादें ! जिस नाम पर सांस लेने के लिए रुकें उसको न मिलाए और बगैर 'ऊ' के पढ़े और अगला नाम अल से शुरू करें ! उदाहरण के लिए 'अल-अजीजु' पर सांस लेने के लिए रुके तो उसको अल-अजीज' पढ़ना चाहिए! और अगले नाम को 'अल-जब्बारु' पढ़ें!  ज्यादा जानकारी के लिए निचे विडियो का मुताला करें !
            अल्लाह-तआला के अस्मा-ए-हुसना
                         (पवित्र सुंदर नाम )
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम

بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَنِ الرَّحِيم 

1 अल्लाह㇐الله
अर-रहमान㇐لرحمن -(बहुत दया करनेवाला)
अर-रहीम㇐الرحيم -(सबसे ज्यादा मेहरबान )
अल-मालिक㇐الملكُ -सबका स्वामी
अल-कुद्दुस㇐القدُّوسُ सबसे पवित्र
अस-सलाम㇐السّلامُ -निष्कलंक/बेएब
अल-मुअमिन㇐المؤمنُ-ईमान देने वाला
8अल-मोहय्मिन㇐المُهيمنُ -चोकसी करने वाला
अल-अज़ीज़㇐العزِيزُ -अविजय
10अल-जब्बार㇐الجبّارُ -सबसे जबरदस्त(शक्तिमान)
11अल-मु-त-कब्बिर㇐المتكبّرُ -बराईऔर बुज़ुर्गीवाला
12,अल-खालिक㇐الخالقُ -पैदा करने वाला
13,अल-बारी㇐البارئُ -जान डालने वाला
14,अल-मोसव्विर㇐المُصوَّرُ -सबसेअच्छाआकार देने वाला
15,अल-गफ्फार㇐الغفَّارُ -माफ़ करनेवाला
16,अल-कह्हार㇐القهّارُ -सबको वश में करने वाला
17,अल-वह्हाब㇐الوهّابُ -सबकुछ देने वाला
18,अल-रज्जाक㇐الرّزّاق -रोज़ी देने वाला
19,अल-फ़त्ताह㇐الفتّاحُ -कठिनाई दूर करने वाला
20,अल-अलिम㇐العليمُ -बहुत ज्ञानी
21,अल-काबिज़㇐القابضُ -सबसे जकारने वाला
22,अल-बासित㇐الباسطُ -सबसे पढ़ाने वाला
23,अल-खाफिज़㇐الخافضُ -छोटा करने वाला
24,अर-राफे㇐الرافعُ -ऊँचा करनेवाला
25,अल-मोइज्ज㇐المُعز -इज्जत देने वाला
26,अल-मुज़िल्ल㇐المُذِل -अपमानित करनेवाला
27,अस-समीअ㇐السّميعُ -सबकुछ सुनने वाला
28,अल-बशिर㇐البصيرُ -सब देखने वाला
29,अल-हकम㇐الحَكمَ -निर्णय करने वाला
30,अल-अदल㇐العَدّل -इन्साफ करने वाला
31,अल-लतीफ़㇐الّلطيفُ -कृपा करनेवाला
32,अल-खबिर㇐الخَبيرُ -सबसे ज्यादा बाखबर
33,अल-हलिम㇐الحَليم -सबसे अधिक धैर्य वाला
34,अल-अजीम㇐العَظيم -सबसे महान
35,अल-गफूर㇐الغفورُ -मुकति देनेवाला
36,अस-शकुर㇐الشكورُ -कद्रदान
37,अल-अली㇐العَليُّ -सबसे बुलंद
38अल-कबीर㇐الكَبيرُ -सबसे ज्यादा बड़ा
39,अल-हफीज㇐الحَفيظُ -सबका रक्षक
40,अल-मुकित㇐المُقيتُ -सबको रोज़ी वशक्ति देने वाला
41,अल-हसीब㇐الحَسيبُ -सबकी पूर्ति करनेवाला
42,अल-जलील㇐الجليلُ -बरे व ऊँचे प्र्भुत्व्वाला
43,अल-करीम㇐الكَريمُ -सबसे ज्यादा उदार
44,अल-रकीब㇐الرّقيبُ -बरा दृष्टी रखनेवाला
45,अल-मुजीब㇐المُجيبُ -प्रार्थनाए स्वीकार करनेवाला
46,अल-वासे㇐الوَاسعُ -बहुत अधिक देने वाला
47,अल-हकीम㇐الحَكيمُ सबसे अधिक बुध्धिमान
48,अल-वदूद㇐الوَدُودُ -प्यार करनेवाला
49,अल-मजीद㇐المجيدُ -बड़ा महान
50,अल-बाईस㇐البَاعثُ -मुर्दों को जीवित करने वाला
51,अश-शहीद㇐الشَّهيدُ -हर जगह उपस्थित और देखनेवाला
52,अल-हक्क㇐الحَق -सब्बसे सच
53,अल-वकील㇐الوَكيلُ -यकीन के लायक
54,अल-कवी㇐القَوي -बड़ा शक्तिमान
55,अल-मतीन㇐المَتِينُ -मजबूत
56,अल-वली㇐الوَليُّ -मदद और हिमायत करनेवाला
57,अल-हामिद㇐الحَميد -सबसे अधिक परशंसनीय
58,अल-मुह्सी㇐المُحصيُّ -धैर्य वाला
59,अल-मुब्दी㇐المُبدئُ -पहली बार पैदा करने वाला
60,अल-मुइड㇐المُعيدُ -दुबारा पैदा करनेवाला
61,अल-मुहयी㇐المُحيي -जीवित करनेवाला
62,अल-मुमित㇐المُميتُ मृत्यु देनेवाला
63,अल-हैय्य㇐الحَيُّ -सदैव जीवित रहनेवाला
64,अल-क़ेय्युम㇐القَيُّومُ -सबको कायम रखनेवाला और संभालनेवाला
65,अल-वाजिद㇐الوَّاجدُ -हर वस्तु को पानेवाला
66,अल-माजिद㇐المّاجدُ -आदरणीय
67,अल-वहीदुल-अहद㇐الوَاحدُالاحد -एक अकेला
68,अस-समद㇐لصّمَدُ -जिसकी कोई इच्छा न हो
69,अल-कादिर㇐القادِرُ -सबसे शक्तिमान
70,अल-मुकतदिर㇐المُقتدِرُ -कुदरतवाला
71,अल-मुकद्दिम㇐المُقَدِّمُ -पहले ओर आगे करनेवाला
72,अल-मुआख्खिर㇐لمُؤَخَّرُ -पीछे और बादमे रखनेवाला
73,अल-अव्वल㇐الأَوّلُ -सबसे पहले
74,अल-आखिर㇐الآخِرُ -सबके बाद
75,अल-ज़ाहिर㇐الظّاهرُ -सामने , जाहिर
76,अल-बातिन㇐البَاطِنُ सबसे छुपा हवा
77,अल-वाली㇐الوَالِي -काम बनानेवाला
78,अल-मु-त-आली㇐المتَعال -सबसे महान व ऊँचा
79अल-बर्र㇐البرُ -बड़ा अच्छा व्यवहार करनेवाला
80,अत-तौव्वाब㇐التوّابُ -तोबा कबुलकरनेवाला
81,अल-मुन्तकिम㇐المنتقِمُ -बदला लेनेवाला
82,अल-अफुव्व㇐العفُوُ -आहूत क्षमा करनेवाला
83,अर-रउफ㇐الرؤوفُ बहुत बड़ा दयालु
84,मालिकुल-मुल्क㇐مالكُ المُلك -सम्राटो का सम्राट
85,अल-जुल जलाली-वल-इकराम㇐ذو الجَلال وَالإكرام -महानता व ईमान देनेवाला
86,अल-मुकसित㇐المُقسطُ -न्यायकरने वाला
87,अल-जामे㇐الجامعُ -सबको इकठ्ठा करनेवाला
88,अल-गनी㇐الغنيُّ -सबसे अधिक आत्म-निर्भर
89,अल=मुगनी㇐المُغنِيُّ -धनि बनानेवाला
90,अल-माने㇐المانِعُ -रोकदेनेवाला
91,अज्जार㇐الضّارُّ -हानि पहुंचानेवाला
92,अन-नाफे㇐النّافعُ -लाभ देनेवाला
93,अन-नूर㇐النّورُ -परकाशमान
94,अल-हादी㇐الهادي -सीधा रास्ता दिखानेवाला
95,अल-बदीअ㇐البديع -अद्व्तीय वस्तुओ का अविस्कार करनेवाला
96,अल-बाक़ी㇐الباقي सदैव रहनेवाला
97,अल-वारिस㇐لوارِثُ -सबसे बाद मोजूद रहनेवाला
98,अर-रशीद㇐الرّشيدُ -सत्यपथ का मार्गदर्शक
99,अस-सबुर㇐الصبّوُرُ -बहुत विनम्र
नोट: लिखने में हमसे कोई खता हो गई हो तो जरुर बा-दलील हमारी इस्सलाह करें!.. जजाकअल्लाह'ख़ैर...!!
Admin
Admin

. Welcome to my blog! I'm ISHTIYAQUE SUNDER, the owner and author. Here, I explore the wisdom of Hadith, delve into Islamic teachings, and bridge the gap between faith and science. Join me on this journey of knowledge, where tradition meets modernity, and spirituality aligns with scientific inquiry." if you like my article Share my article |Comment on my article | hit LIKE also | Thank you

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

You May Also Like

loading...