सऊदी अरब के बिनलादेंन समूह के एडवांस विज़न कंपनी के कामगारों को पिछले छ: महीने से वेतन न मिलने से काफी मुश्किलों का सामना करना पर रहा है। बिंलादेंन समूह के कामगारों ने फेसबुक पर वीडियो भेज कर ऐआईएम्आईएम् परमुख असद ओवैसी और भारत के विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहर लगाई है ।
गौर तलब है की अलआलम टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब की सबसे बड़ी भवन निर्माण कंमपनी बिनलादिन समूह, पचास हज़ार लोगों को नौकरी से निकाल रही है। बताया जा रहा है कि बिन लादिन कंपनी के नए निर्णय से हज़ारों भारतीय प्रभावित होंगे।अलआलम की रिपोर्ट में बताया गया है कि वेतन न मिलने के कारण बिन लादेन कंपनी के पचास हज़ार कर्मचारी प्रतिदिन सऊदी अरब के विभिन्न नगरों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन हज़ारों लोगों को पिछले छ: महीनों से वेतन नहीं मिला है। अब इस सऊदी कंपनी ने इन पचास हज़ार लोगों को निकालने का फैसला किया है जबकि इन कर्मचारियों का कहना है कि पहले बक़ाया वेतन मिलना चाहिए। प्रदर्शनकारी मज़दूरों में से एक का कहना था कि पिछले चार महीनों से वेतन न मिलने के कारण न तो हम अपने घर पैसा भेज सके हैं और न ही यहां पर हमारे पास अपने ख़र्च के लिए पेैसा है।
उल्लेखनीय है कि हालिया दिनों में सऊदी अरब को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पर रहा है जिसके परिणाम विभिन्न रूपों में सामने आ रहे हैंं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें